

गायघाट में बाबा भूतनाथ के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम : सैंकड़ो कन्याओं ने पहलेजा घाट से लाए जल से भोलेनाथ को किया जलाभिषण
- by Raushan Pratyek Media
- 03-Jul-2024
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : गायघाट के बाघाखाल पश्चिम टोला में बाबा भूतनाथ के प्राण प्रतिष्ठा हेतू आज मंदिर प्रांगण से 151कन्याओं ने पहलेजा घाट से लाये गये जल से शिव मंदिर रामनगर से जल्बोझि कर बाजे गाजे के साथ हर हर महादेव ,बम बम भोले के जयकारे करते हुए नगर परिक्रमा करते हुए कलश यात्रा बाबा के दरबार में पहुंचा !जँहा यज्ञाचार्य ने विधिवत पूजा मंत्रोचार के साथ कलश स्थापित किया।तीन दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में प्राण प्रतिष्ठा ,24घंटे नाम धुन ,और शिव विवाह कीर्तन का आयोजन किया जाएगा.
कार्यक्रम में मुख्यरूप से आचार्य अमोद्चन्द्र झा मुख्य यजमान आनंद कुमार, भाजपा नेता राघवेन्द्र कुमार,सिंह सरपंच राजीव सिंह,पूर्व सरपंच रजनीश कुमार,ग्रामीण विधानचंद्र सिंह, दिलीप सिंह,अरुण सिंह,शशि प्रसाद सिंह,राजन अंबरीश,गब्बर सिंह,सुधीर झा,केशव कुमार ,बंधन कुमार,प्रभात सिंह ,मोहन कुमार,किशन कुमार ,शैमि सिंह सहित सैंकड़ों ग्रामीण शामिल हुए.

Post a comment