

बेगुसराय में बजरंग दल ने निकाला शौर्य जागरण यात्रा
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Oct-2023
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगुसराय में अखिल भारतीय कार्यक्रम के दौरान विश्व हिंदू परिषद के युवा विभाग बजरंगदल ने भव्य शोभायात्रा निकाला जिसका नेतृत्व बजरंगदल के प्रदेश सह संयोजक शुभम भारद्वाज व विहिप जिला मंत्री विकास भारती ने किया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में बजरंगदल के अलावा आरएसएस, एबीवीपी,हिंदू जागरण मंच,भाजपा युवा मोर्चा,जयमंगला वाहिनी के कार्यकर्ता इस यात्रा में भाग लिए। मौके पर विहिप के प्रांत संगठन मंत्री नागेंद्र ने कहा कि अपने वीर बलिदानी पूर्वजों को याद करते हुए समाज अपने शौर्य का जागरण करे इस हेतु यात्रा आयोजित किया। मौके पर जिला प्रचारक जीतेश,विवेक शांडिल्य,भाजयुमो जिला अध्यक्ष सुमित सनी, कुंदन भारती, अमित रस्तोगी,साजन,माखन,बमबम सोनी,पवनदेव,नीरज इत्यादि मौजूद रहे कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।

Post a comment