

बजरंगवली का प्राण प्रतिष्ठा एवं कलश शोभा यात्रा का कलश विषर्जन किया
- by Raushan Pratyek Media
- 23-Jan-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर/हसनपुर : आयोध्या में भव्य श्री राम मन्दिर निर्माण को लेकर मोहिउद्दीनपुर गांव (नयानगर) में समस्त ग्रामीण श्रद्धालुओं के द्वारा श्री श्री 1008 बजरंगवली का प्राण प्रतिष्ठा किया गया एवं कलश शोभा यात्रा का कलश विषर्जन किया इस धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मौके पर सरपंच ओम प्रकाश सिंह उर्फ गुड्डू, निवर्तमान सरपंच अनिल कुमार गुप्ता,उपमुखिया नरेश दास, आनन्द दास, दिनेश दास ,पप्पू दास, घनश्याम दास, सीताराम दास,उदय कुमार, श्याम सुन्दर पासवान, बिट्टू कुमार,कबीर शास्त्री, शिव बाबू सर,मनोज गुप्ता, रंधीर गुप्ता, सुमन कुमार गुप्ता, राहुल गुप्ता, दीपक साह,लालबाबू गुप्ता, सनातन दास, नवीन दास ,रवींद्र दास, अशोक दास, संतोष गुप्ता, मेमराज दास, अमित कुमार, लक्ष्मण पासवान, श्याम ठाकुर,बब्लू ठाकुर, हेमन्त दास,राम प्रकाश दास ,अमर दास, रोहित कुमार, शंभु दास,सरोज गुप्ता,विजय गुप्ता, जितेंद्र कुमार, जयनारायण दास, संतोष शर्मा,सोनू शर्मा,रजनीश कुमार,उपेन्द्र पासवान सहित हजारों श्रद्धालू उपस्थित रहें।

Post a comment