पूर्णिया में बैंक लूटने से बच गया ,अपराधियों के चाल पर फिर गया पानी..



पूर्णिया जिले के सहायक खजांची थाना क्षेत्र में एक बार फिर अपराधीयो ने बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश किया बताया जा रहा है कि सुबह 9:00 के करीब  esaf स्मॉल फाइनेंस बैंक मैं लूटपाट करने के लिए एक युवक अकेले चाकू लेकर घुसा और घटना को अंजाम देने का प्रयास किया, बैंक के अधिकारी ने बयान देने से मना किया और मौखिक तौर पर जानकारी देते हुए बताया कि एक अपराधी हेलमेट पहनकर  अंदर घुसा और चाकू दिखाते हुए बैग के अंदर सभी सामान भरने की बात का कही बैंक के इंचार्ज मैनेजर अभय कुमार ने  कैशियर को बैग में सामान भरने की बात को कहा  इतने में कैशियर ने चला कर दिखाते हुए  बैंक में लगे सायरन को बजा दिया , सायरन की आवाज सुन अपराधी वहां से भाग खड़े हुए. बैंक के अधिकारी ने बताया कि बैंक से कुछ दूरी पर बाइक को लगाया था जिसके कारण वह भागने में सफल रहा वही घटना की जानकारी सहायक खजांची थाने को दी गई  पुलिस मौके पर पहुंच कर  सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है . और हर बिंदुओं पर जांच कर रही है.


 सबसे बड़ी बात यह है कि पूर्णिया में बीते दोनों हुए तनिष्क लूट कांड का पुलिस ने सफल उद्वेदन किया नहीं है इधर बेखोफ अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देने में जुट गए हैं .


 सबसे बड़ी बात है कि इतनी बड़ी घटना घटने के बाद भी फाइनेंस बैंक में एक भी गार्ड की सुविधा नहीं दी गई है, और बिना गार्ड के ही esaf स्मॉल फाइनेंस बैंक अपनी बैंक चलाते हैं. इसे आप  बैंक की लापरवाही समझे या नजर अंदाज  करना.

घटनास्थल पर मौजूद राजीव कुमार ने बताया कि  पूर्णिया शहर में दिन दहारे इस तरह की घटना हो जाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है.

सहायक खजांची थानाध्यक्ष शशि कुमार भगत  ने बताया कि लुटेरा अकेला था और उसने मास्क पहना हुआ था, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कोई जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।

  

Related Articles

Post a comment