

बारीनगर श्रीरामकथा ज्ञान यज्ञ समिति ने बैठक कर आय-व्यय लेखा जोखा 97 हजार बचत दिखाया
- by Raushan Pratyek Media
- 13-Apr-2023
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत पूर्वीबारीनगर पंचायत के श्रीराम जानकी मंदिर बारीनगर में श्रीरामकथा ज्ञान यज्ञ समिति बारीनगर की बैठक बुधवार को निर्धारित समय से एक घंटा विलम्ब शाम चार बजे श्री गौरीशंकर चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तीन दिवसीय श्रीरामकथा ज्ञान यज्ञ का लेखा जोखा बैठक में प्रस्तुत किया गया. अध्यक्ष गौरी शंकर चौधरी ने बताया कि जिस उत्साह से कार्यक्रम का उदगार एवं समापन में दिखा वह ऊर्जा बनी रहे यह मेरी कामना है. उन्होंने बताया कि टीम बनाकर एवं व्यक्तिगत तौर पर रसीद से प्राप्त कुल आय - दो लाख, बावन हजार, आठ सौ बियालीस रूपया प्राप्त हुआ. दानपेटी से तीन हजार, सात सौ, ग्यारह रूपया प्राप्त हुआ. प्रात आय दो लाख, छ्प्पन हजार, पाँच सौ, तिरपन रूपया मात्र कुल आय प्राप्त हुआ. जबकि कुल व्यय - एक लाख, बासठ हजार, एक सौ की राशि खर्च हुई. कुल बचत राशि - सनतानवें हजार, एक सौ, बासठ रूपया बचत दिखाया गया. बैठक में अध्यक्ष गौरीशंकर चौधरी, सचिव गुडडु गुप्ता, कोषाध्यक्ष कुमार गौरव सहित उपस्थित सरदार रणजीत सिंह,सरदार हरजीत सिंह निटटू, रंजीत चौधरी, उदय पोदार, एन सिंह, नीतेश चौरसिया, पंचानंद कुंवर, प्रवीण गुप्ता, दिवाकर मिश्र, अवधेश साह, अमन कुमार, दिलीप महतो, प्रशांत गुप्ता, भोला सिंह सहित ग्रामीण के समक्ष आय व्यय लेखा जोखा प्रस्तुत कर एक प्रति मंदिर में चिपकाया गया ताकि आमजन को चंदा उगाही एवं व्यय का विस्तार से जानकारी मिल सके. बैठक में सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया कि बैंक में खाता खोलकर बचत खाता में राशि को जमा कराने निर्णय लिया गया.बैठक समाप्ति जयश्रीराम जय हनुमान के जयघोष से किया गया.

Post a comment