

पटना में BCA के छात्र ने की खुदकुशी: BIT कैंपस के हॉस्टल में फंदे से लटका मिला शव, कुछ दिनों से डिप्रेशन में था
- by Raushan Pratyek Media
- 27-Jan-2025
- Views
राजधानी से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां एक छात्र का हॉस्टल के कमरे में संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया है, स्टूडेंट का नाम रोनित बताया जा रहा है । ताजा मामला पटना के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के बीआईटी मेसरा के छात्र का शव कमरे से मिलने पर बी आई टी मेसरा के परिसर में हड़कंप मच गया।आनन फानन में इंस्टीट्यूट प्रशासन ने एयरपोर्ट थाने को घटना की पूरी जानकारी दी जिसके बाद स्थानीय पुलिस टिम एफ एस एल को लेकर पहुंची है ।इधर इस बाबत कोई जानकारी इंस्टीट्यूट प्रशासन की ओर से नहीं दी गई है मीडिया को अंदर दाखिल होने की मनाही है।पुलिस और fsl की टीम bit मेसरा में पहुंची है और मामले की तहकीकात में जुटी है।मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को बीआईटी मेसरा में रहने वाले छात्रों ने ही इस घटना की जानकारी इंस्टिट्यूट प्रशासन को दी है फिलहाल इस मामले की जांच जारी है मृतक छात्र के परिजनों भी घटना स्थल पर पहुंचे है ।वही पुलिस और एफएसएल की टीम हर बिंदुओं पर जांच कर रहे है ।

Post a comment