सम्राट चौधरी के नए आवास से बेड,पंख एसी,लाइट और टूटी गायब.. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर लगा आरोप



बिहार के डिप्टी सीएम को आवंटित किए गए 5 देश रत्न मार्ग स्थित बंगले से समान गायब


 उपमुख्यमंत्री के लिए आवंटित किए गए बंगले का विवाद छूटता नजर नहीं आ रहा है..


 तेजस्वी यादव ने आवास को खाली कर दिया लेकिन अब विवाद इस बात का हो गया है की आवास से कई सामान गायब कर दिया गया है


अब इस पूरे मामले में आज एक नया मामला सामने आ गया और किस तरीके से आरोप लगाया जा रहे हैं की हाइड्रोलिक बेड के साथ-साथ कई पंखे के साथ-साथ कई सामानों को गायब कर दिया गया है


यह आरोप तेजस्वी यादव एवं उनके कर्मचारियों पर लगे हैं,भाजपा के प्रवक्ता मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने सीधे तौर पर लगाया है


उन्होंने कहा कि देखिए किस तरीके से एक एक सामानों को गायब कर दिया गया और तेजस्वी यादव ने कई सामानों को यहां से गायब कर दिया है


उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है और बिहार की जनता यह देख रही है कि आप तेजस्वी यादव को कभी भी बिहार की जनता सत्ता में आने नहीं देगी क्योंकि उनका काम ही रहा है लूटने उन्होंने यह भी कहा कि मैं कहीं नहीं कह रहा हूं


यहां के पूरे कर्मचारी ने कहा है कि यहां से कई सामान गायब कर दिया गया...

नवरात्रि के समय सम्राट चौधरी इस बंगले में शिफ्ट होने वाले थे मगर उससे पहले ही यह बंगला विवादों से घिर गया..


दानिश इकबाल मीडिया प्रभारी ने आरोप लगाया कि कई ऐसी,लाइटों वाले झूमर और महंगे महंगे समान गायब है

  

Related Articles

Post a comment