बेगुसराय बखरी अनुमंडल के बने अभियोजन पदाधिकारी :- अजय कुमार गुप्ता


नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर

बेगूसराय में बिहार सरकार गृह विभाग अभियोजन निदेशालय ने अधिसूचना जारी करते हुए बखरी अनुमंडल के अभियोजन पदाधिकारी सेलेक्शन ग्रेड अजय कुमार गुप्ता को विभाग के द्वारा पदोंन्नति कर जिला अभियोजन पदाधिकारी डीपीओ बनाया है। जिला अभियोजन पदाधिकारी डीपीओ बनाए जाने से बखरी के अधिवक्ताओं में हर्ष व्याप्त है। हर्ष व्यक्त करते हुए अधिवक्ता गौरव कुमार ने कहा कि आज के युग में अभियोजन पदाधिकारी अजय कुमार गुप्ता ईमानदारी के प्रतिमूर्ति हैं,वे अपने शालीन स्वभाव के लिए याद किए जाएंगे। हर्ष व्यक्त करने वालों में गौरीकांत ठाकुर,राज कुमार ,सुरेंद्र केशरी,मधुसूदन महतो,नवल किशोर भारती,सुरेश सिंह,रामशरण राय,मुजीबुर्रहमान अंसारी,इंद्रजीत महतो,कृष्णा पासवान,चंदन कुमार, पेशकार मुकंद मिश्रा,सपन कुमार,शशांक चौधरी, गौतम भारद्वाज,सिस्टम सहायक संदीप कुमार आदि शामिल है।

  

Related Articles

Post a comment