

बेगुसराय बरौनी रिफाइनरी ने नववर्ष के मौके पर संरक्षण और सेवा कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदों के बीच बुनियादी सुविधा वाली वस्तु वितरण किया
- by Raushan Pratyek Media
- 02-Jan-2025
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगूसराय बरौनी रिफाइनरी ने नववर्ष 2025 की शुरुआत बुनियादी मूल्य “संरक्षण और सेवा” को साकार करते हुए एक विशेष सामुदायिक पहल के माध्यम से वंचित वर्गों में आशा और गर्मजोशी का संचार किया। नया वर्ष के पर कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी के प्रमुख सत्य प्रकाश ने शहर के उलाव बालिका गृह’ में बरौनी रिफाइनरी के वरिष्ठ अधिकारी मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन डॉ. प्रशांत राउत, महाप्रबंधक कर्मचारी सेवाएँ, प्रबंधन सेवाएँ,अधिगम एवं विकास डॉ. पी.के. नाथ, उप महाप्रबंधक मानव संसाधन मुकेश मिश्रा, सचिव आईओओए- बरौनी रिफाइनरी विनोद कुमार एवं कार्यकारी अध्यक्ष बीटीएमयू रजनीश रंजन अपनी टीम के साथ इस सामुदायिक सेवा अभियान का नेतृत्व किया। यह गृह बिहार सरकार के सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनाथ बालिकाओं का आश्रयस्थल है। इस अवसर पर बरौनी रिफाइनरी द्वारा 120 कंबल, स्वच्छता हेतु सेनेटरी नैपकिन, तथा मिठाई के पैकेट वितरण किए गए। इस सेवा कार्य में बेगूसराय चाइल्ड हेल्पलाइन के परियोजना समन्वयक विपिन कुमार ने भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। यह आयोजन बरौनी रिफाइनरी और स्थानीय प्रशासन के बीच सहयोग की एक मज़बूत मिसाल पेश किया है। यह मानवीय पहल बरौनी रिफाइनरी की समाज के प्रति अटूट प्रतिबद्धता और एक समावेशी भविष्य के निर्माण में योगदान देने की दृढ़ता का प्रतीक है। इस प्रयास ने न केवल रिफाइनरी की संवेदनशीलता को उजागर किया, बल्कि यह भी दर्शाया कि सामूहिक प्रयास और करुणा से समाज में सकारात्मक बदलाव लाए जा सकते हैं।

Post a comment