

बेगुसराय तेघड़ा अनुमंडल बिधि लिपिक संघ का बैठक हुई संपन्न
- by Raushan Pratyek Media
- 22-Jul-2023
- Views
*नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर*
बेगूसराय तेघरा अनुमंडल में बिधि लिपिक संघ की बैठक आयोजित किया गया बैठक की अध्यक्षता देवेन्द्र सिंह ने किया । बैठक में तेघड़ा अनुमंडल बिधि लिपिक संघ के उपाध्यक्ष सह बिहार बिधि लिपिक महा संघ के प्रदेश संगठन महासचिव राम सुन्दर कुमार ने संघ बिकाश कोष के लिए प्रति लिपिक 50 रूपए प्रतिमाह सहयोग राशि देने सहित संघ द्वारा बेल बांड,अन्डर टेकिंग, नकल आवेदन बिक्री करने सहित 15 अगस्त झंडोतोलन का प्रस्ताव दिया गया जिसपर अनुमंडल अध्यक्ष अमरनाथ सिंह, सचिव अमित कुमार सहित गणेश प्रसाद महतो, रंजीत कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, राजनिति यादव, गुंजन कुमार, धीरज कुमार, जय प्रकाश महतो, रविन्द्र सिंह, गरीब नाथ उर्फ कारी जी ,फनी भुषणदत्त झा , दिनेश झा , बाल्मीकि सिंह , रविन्द्र पासवान, एवं अन्य ने सर्वसम्मति से सहमति प्रदान किया उसके बाद तत्काल प्रभाव से लागु कर दिया गया ।

Post a comment