.jpg)

बेगुसराय बखरी गौशाला में निर्माण होगा चाहरदीवारी, क्षेत्र में समग्र विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता:- विधायक सूर्यकांत पासवान
- by Raushan Pratyek Media
- 13-Jan-2024
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगुसराय जिला के बखरी प्रखण्ड के श्रीकृष्ण गौशाला परिसर में पन्द्रह लाख की राशि से चारदिवारी का निर्माण कराया जाएगा। यह निर्माण विधायक निधि से निर्माण कराया जाएगा। शनिवार को बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने निर्माण कार्य के लिए शिलान्याश किया। इस मौके पर विधायक सूर्यकांत पासवान ने कहा कि बखरी का समग्र विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। दूसरे प्रखंड से कहीं ज्यादा योजनाएं बखरी में चल रही हैं। कॉलेज, अस्पताल सहित यहां की तमाम समस्यायों को मैंने समय समय पर सदन में रखा है जो सतह पर दिखाई पड़ रहा है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी कुमार सौरभ ने कहा कि बखरी गौशाला लगातार विकास की ओर अग्रसर है। इसमें तमाम सदस्यों का सहयोग मिल रहा है। संचालन सचिव कैलाश शर्मा ने किया। इस मौके पर नगर परिषद की उप सभापति ज्ञानती देवी, उपाध्यक्ष केदार केसरी, पूर्व मुखिया मनोहर केसरी, आरएसएस के जिला संयोजक मनोरंजन वर्मा, सपा जिलाध्यक्ष दिलीप केसरी, राजेश अग्रवाल, वैद्यनाथ केसरी, सुशील लोहारीवाल, जवाहर राय, व्यापार संघ के सचिव मनोज चौधरी, रामचंद्र केसरी, गौतम सिंह राठौर, लक्ष्मी साह, रामदयाल केसरी, प्रवीण साह, ललन चौरसिया, रवीश सिंह आदि ने भी गौशाला के विकास को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किए। सभी वक्ताओं ने गौशाला परिसर में एक रंगमंच तथा प्रशासनिक भवन के निर्माण की मांग को प्रमुखता से रखा।

Post a comment