बेगूसराय पूर्व नगर विधायक अनिता भुषण के कार्यों की हो रही है जमकर प्रशंसा

प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ


बेगूसराय नगर के पूर्व विधायक सह कांग्रेस प्रदेश के निवर्तमान महिला सेल की अध्यक्षा अमिता भूषण ने अनवरत जनता के प्रति अपने सरोकार और उतरदायित्त्व को तरजीह देते हुए लोगों क़े सुख दुख में शामिल हो रही हैं।  लोगों के प्रति उनके इस जुड़ाव की स्थानीय स्तर पर अक्सर इस बात की चर्चा होती है पूर्व विधायकअमिता भूषण के कार्यकाल और उस दौरान किये गये विकास कार्यों को याद करने लगते दिखते हैं। पूर्व अमिता भूषण क्षेत्रीय भ्रमण में महिलाओं और युवाओं की खासी भीड़ उनकी लोकप्रियता को दर्शाती है। आज अनिता भूषण इस कड़ी में तकरीबन आधे दर्जन गाँव में भ्रमण करते हुए दिखी जहाँ बड़ी संख्या में लोगों ने उनसे अपना सुख दुख साझा किया. इस दौरान कैथ, बरैठ, नीमा, चाँदपुरा, तुलसीपुर, आदि गाँव क़े लोगों को अमिता भूषण ने उनके हर सुख दुख में हरसम्भव साथ निभाने का भरोसा दिया। इस दौरान पिछले दिनों ठनका गिरने से नीमा निवासी भीम साह की आसामयिक मृत्यु हो गईं थी जिनके परिजनों से भी मिलकर पूर्व विधायक ने अपनी संवेदना उनसे साझा की। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह, श्रीकांत राय,भासों ताँती, सरपंच कमल किशोर पोद्दार,विजय शर्मा ,अर्जुन पोद्दार,रामपदारथ पासवान,जयप्रकाश गुप्ता,मोहन पासवान,हरेराम साह,रामप्रवेश साह,मो0 इरशाद,चुनचुन राम,राजु पोद्दार, अजीत सहनी, प्रभांशु कुमार बिट्टू, राघव कुमार, कुमार रत्नेश टुल्लू आदि सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment