

बेगूसराय के यश जयपुरिया ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के चुनाव में शानदार जीत हासिल किया
- by Raushan Pratyek Media
- 31-Oct-2023
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगूसराय जिले के बखरी प्रखंड के निवासी नवल किशोर जयपुरिया के पुत्र यष जयपुरिया ने दिल्ली विश्वविद्यालय का चुनाव में एबीवीपी ने जबरदस्त अंतर से जीत हासिल की है उसमें बेगुसराय जिले के बिखरी प्रखंड के नवल किशोर जयपुरिया एमएलसी प्रतिनिधि बखरी अनुमंडल के पुत्र यश जयपुरिया को पूरी दिल्ली यूनिवर्सिटी में सांस्कृतिक अध्यक्ष"CULTURAL,PRESIDENT,DELHI UNIVERSITY" बन गए है। इस दौरान दिल्ली यूनिवर्सिटी के तमाम बड़े और चोटे कॉलेज हैं। जानकारी के अनुसार दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन पूरी दुनिया में सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट यूनियन है।

Post a comment