

बेनीबाद पुलिस ने मतदान के पूर्व मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण - लोगो से मतदान करने की अपील
- by Raushan Pratyek Media
- 19-May-2024
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : पांचवे चरण का चुनाव कल यानी 20मई को होना है, इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है, मतदान केंद्रों पर ईवीएम पहुंच चुकी है, इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ते इंतजमात किए गए है, इधर बेनीबाद थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार देर शाम से ही दलबल के साथ सभी बूथों का निरीक्षण किया, साथ ही थाना क्षेत्र के मधुरपट्टी पहुंचकर ग्रामीणों से मतदान करने अपील की.
आपको बता दें की बेनीबाद थाना अंतर्गत 59 बूथ बनाए गए है, थानाध्यक्ष के द्वारा दलबल के साथ मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है साथ ही प्रत्येक मतदान केंद्रों के सुरक्षा व्यवस्था का भी जायेजा लिया जा रहा है. ताकि शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में मतदान संपन्न हो सकें.

Post a comment