

बिहार आर्थिक अपराध इकाई द्वारा बड़ी करवाई बिहार सरकार के इंजीनियर के घर छापेमारी पानी टंकी से 52 लाख केस,26 लाख रुपए सोना-चांदी बरामद।।
- by Raushan Pratyek Media
- 22-Aug-2025
- Views
पटना:-दिनांक 21.08.2025 को देर रात्रि में विश्वस्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि विनोद कुमार राय अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, मधुबनी अतिरिक्त प्रभार सीतामढ़ी अपने कार्य स्थल से संध्या में सफेद इनोवा गाड़ी से प्रस्थान किये है, जिसपर काफी भारी संख्या में अवैध कार्यों से जमा किये गये नगद राशि रखी गई थी। सत्यापन हेतु आर्थिक अपराध इकाई में पदस्थापित अपर पुलिस अधीक्षक, श्री कुमार इन्द्र प्रकाश, पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष श्री राकेश कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को शामिल करते हुए एक विशेष टीम का गठन कर श्री राय के पटना अगमकुआ थाना क्षेत्र अन्तर्गत भूतनाथ रोड स्थित निवास पर सत्यापन एवं तलाशी हेतु कार्रवाई प्रारंभ की गई।
घर की तलाशी के क्रम में श्री बिनोद कुमार राय, जो इस पूरे गैर कानूनी कार्यों में प्रथम दृष्ट्या शामिल प्रतीत होते है उन्हें गिरफ्तार किया गया है। श्री राय की पत्नी, श्रीमती बबली राय के द्वारा सत्यापन एवं तलाशी हेतु श्री राय के निवास पर पहुंचे आर्थिक अपराध इकाई की टीम को घर में प्रवेश करने में बाधा उत्पन्न की गई एवं अभद्र व्यवहार भी किया गया। इनके विरूद्ध भी काण्ड दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
तलाशी के दौरान भारी मात्रा में जले हुए करेंसी नोटों को एवं अवशेषों को घर के टायलेट के पाईप से बरामद किया गया है। घर की नालियों पूर्ण रूप से जाम अवस्था में थी, जिन्हें नगर निगम के कर्मियों के सहयोग से खुलवाकर जले, अर्ध जले करेंसी नोटों एवं अन्य दस्तावेजों को बरामद किया गया है। तत्पश्चात विधि-विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञों के द्वारा इनकी जब्ति एवं संरक्षण में सहयोग प्राप्त किया गया है तथा इनकी जाँच करवाई जा रही है। इनके परिसर से कई इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण बरामद हुये है, जिनकी जाँच साइबर फॉरेंसिक टीम से करायी जा रही है।
घर की तलाशी के क्रम में पानी की टंकी में छिपाकर रखा हुआ 500 रूपये मूल्य के करेंसी नोट 39,50,000/-रूपये सहित क्षतिग्रस्त एवं जले हुए 500 रूपये मूल्य के नोट को मिलाकर लगभग 52,00,000/- रूपये की बरामदगी अबतक हुई है। करेंसी नोट के अतिरिक्त लगभग 26 लाख रूपये मूल्य के सोने-चाँदी के जेवरात, बीमा पॉलिसी के कागजात एवं चल एवं अचल सम्पति मूलक दस्तावेज एवं इनोवा क्रिस्टा गाड़ी बरामद हुई है। बीमा पॉलीसी एवं दस्तावेजों का मूल्यांकन किया जा रहा है। दोषियों से पूछताछ की जा रही है एवं जो भी अन्य दोषी इसमें संलिप्त पाये जायेगें उनके विरूद्ध कठोर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।।

Post a comment