

पटना में मध निषेध की बड़ी करवाई,महंगी कंपनी की शराब बरामद:-सहायक आयुक्त उत्पाद विभाग प्रेम प्रकाश
- by Raushan Pratyek Media
- 13-Sep-2024
- Views
बिहार में साल 2016 से ही शराबबंदी है। यह बंदी सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल रहा है। उनके शराबबंदी के सफल बनाने के सपने की शराब तस्कर हवा निकाल रहे हैं। विपक्ष की यह बात और आरोप भी सच साबित होता रहता है कि शराब की खरीद-बिक्री और सेवन पर रोक के बावजूद हर जगह बिक रहा है। विपक्ष का आरोप रहता है कि सूबे में शराब दिखता कहीं नहीं है, लेकिन बिकता/मिलता हर जगह है। यह कहने में दो मत नहीं कि शराब की तस्करी से जुड़े लोग शराबबंदी को मजाक बना रखे हैं। राजधानी पटना के बहुत ही पॉश इलाका राजीव नगर रोड नंबर 18 के एक करकट बंद नुमा गोदाम में अंग्रेजी शराब की खेप 531 लीटर,कई गाड़ी का नंबर प्लेट ,शराब माफिया तरह तरह के नंबर बदल कर पुलिस की आंख में धूल झोंक रहे है शराब माफिया शराब छोर फरार है, सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश को गुप्त सुचना मिली।इसके आधार इंस्पेक्टर अजीत कुमार के नेतृत्व में टीम गठित किया गया।जिसमें ASI जितेंद्र झा,ASI भरत झा,ASI अजीत पटेल, शशि ऋषि, बालवीर,अभिजीत, रेड किया गया। जिसमें बड़ी सफलता मिली।।

Post a comment