सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई

> दिघवारा थानान्तर्गत अवैध रूप से मवेशी परिवहन कर रहे 03 अभियुक्त गिरफ्तार।

> 06 मवेशी बरामद एवं 01 पिकअप जब्त


दिनांक-14.04.25 को दिघवारा थाना को गुप्त गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि शीतलपुर बाजार के तरफ से 01 पिकअप आ रहा है जिसमें अवैध रूप से मवेशी का परिवहन किया जा रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कारगील चौक के पास सघन वाहन जाँच प्रारंभ किया। वाहन जाँच के क्रम में उक्त वाहन से अवैध रूप से परिवहन किये जा रहे 06 मवेशियों को बरामद कर 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में दिघवारा थाना कांड सं0-125/25, धारा-317 (5) बीएनएस एवं 119 (A) (D) (E) (F) (H) पशु क्रूरता अधिनियम दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।


➤ गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-


1. राहुल कुमार, पिता-स्व० ताहिर खलीफा, साकिन बस्तीजलाल, थाना-दिघवारा, जिला-सारण।


2. अनवर खलीफा, पिता-इस्लाम खलीफा, साकिन-शेरपुर, थाना-गंगाब्रीज , जिला-वैशाली।


3. रफीक खान, पिता-बनारस खान, साकिन-गुरमिया, थाना-करताहा, जिला-वैशाली।


> जप्त / बरामद सामानों की विवरणी :-


1. पिकअप-01 2. मवेशी-03


> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :-


थानाध्यक्ष दिघवारा थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी/कर्मी।


सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर...

  

Related Articles

Post a comment