सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई


इंस्टाग्राम आईडी हैक कर लड़की का अश्लील फोटो वायरल करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार


दिनांक-04.01.25 को साइबर थाना, छपरा को सूचना प्राप्त हुई कि 01 लड़की का इंस्टाग्राम आईडी हैक कर किसी अज्ञात के द्वारा उनकी एवं उनकी बहन का अश्लील फोटो वायरल किया जा रहा है। इस संबंध में पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर साइबर थाना कांड सं0-03/25, दिनांक-04.01.25, धारा-75/77/78/79/356(2)/351 (4) बीएनएस एवं 66 (इ)/67 आइटी एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। तकनिकी अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर घटना में संलिप्त 01 अभियुक्त रूपेश कुमार, पिता-दसई साह, साकिन-गौरी, थाना-मांझी, जिला-सारण को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है।


> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-


1. रूपेश कुमार, पिता-दसई साह, साकिन गौरी, थाना-मांझी, जिला-सारण।


> जप्त / बरामद सामानों की विवरणी :-


1. मोबाइल-01


> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :-


1. थानाध्यक्ष साइबर थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी/कर्मी।


सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर...

  

Related Articles

Post a comment