जालसाज चार्टर अकाउंटेंट की बड़ी साजिश अपहरण की कोशिश में हुआ गिरफ्तार स्कूल से बच्ची का अपहरण का खुलासा

पटना राजधानी से बड़ी खबर आ रही है जहां एक स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची के अपहरण का मामला निकलकर सामने आया है दरअसल यह पूरा मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल का है ।जहां बीते शुक्रवार को उत्तराखंड के रहने वाले एक युवक ने बच्चों के अपहरण की कोशिश में वह स्कूल में पहुंचता है और स्कूल के अंदर दाखिल होकर बच्ची को ले जाने का प्रयास जबरन करता है जिस दौरान स्कूल की सूझबूझ के कारण उसे बच्ची के अपहरण की साजिश को नाकाम कर दिया जाता है और आनन फानन में स्कूल प्रशासन द्वारा नाबालिक के परिजनों और पुलिस को इस घटना की सूचना दी जिसके बाद आरोपी अपहर्ता समझ ललित को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है । लॉ एंड आर्डर डीएसपी ने कहा कि ये मामला ट्रेडिंग में रूपए दुगना करने का झांसा देकर 45 लाख रुपए का गबन कर फरार चल रहा था किसका मामला अगमकुआं थाना में पीड़ित उत्तम द्वारा दर्ज बीते वर्ष करवाया गया था मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपहर्ता चार्टर अकाउंटेंट उत्तराखंड निवासी की दोस्ती उत्तम से हुई थी जिसको रुपए ट्रेडिंग में लगाने और उसे दुगना करने का झांसा दिया और लगभग 8 लोगो से 45 लाख से ज्यादा की राशि लेकर फरार हुआ था वही गिरफ्तार चार्टर्ड अकाउंटेंट ललित ने अपने केस को उठाने और जालसाजी से बचने के लिए उत्तम की नाबालिक बेटी का अपहरण करने का पूरा प्लान तैयार किया और उसके स्कूल पहुंचकर अपहरण का प्रयास किया था फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपियों का चार्टर्ड अकाउंटेंट ललित को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए हिरासत में भेज दिया है।।

  

Related Articles

Post a comment