बिहार ADG EOU नैयर हसनैन खान ने कहा कोई भी सूखे नशे का कारोबार करने वाले बक्शे नहीं जाएंगे।।




पटना :- 2016 से बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी के बाद शहर में गांजे और अफीम का कारोबार बहुत तेजी से फैल रहा है। स्कूल-कॉलेज तक के बच्चों में इसकी लत लगती जा रही है। शहर में कई पान गुमटियों पर आसानी से गांजा-अफीम मिल रहा है। खुलेआम यह नशे की पुड़िया कहां से आ रही हैं, जब इसकी तलाश शुरू की गई तो नशे वाली गली के बारे में पता चला। पटना जंक्शन के पास कबाड़ी बाजार है। इस बाजार के बीचों बीच एक गली है जहां कई झोपड़ियां और ठेले लगे रहते हैं। ठेले पर बैग लेकर लोग बैठे रहते हैं। बैग में अलग-अलग तरह की पुड़िया होती हैं। एक पुड़िया की कीमत 100 से 2000 रुपए तक होती है। एक-दो बार पुलिस ने कार्रवाई करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए। वही रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में भी खुलेआम गांजा की तस्करी होता है ,वही सूत्रों की माने तो ये इसमें बड़ा गिरोह काम कर रहा है और इसका लिंक कही न कही राघोपुर से जुड़ रहा है।मगर अब आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान की साफ तौर पर कह दिया कि अगर कोई इस कारोबार में लिप्त है EOU टीम अब किसी को बख्शने वाला नही है बिहार के डीजीपी आर एस भट्टी साहब द्वारा EOU के साथ समीक्षा बैठक की गई जहां कई रणनीति को तैयार किया गया अब EOU की टीम हॉट स्पॉट को चिन्हित कर के बड़ी कारवाई किया जा रही हो।।

  

Related Articles

Post a comment