

बिहार:-CM ने DGP भट्टी को फोन कर हड़काया,ADG जितेंद्र सिंह गंगवार ने प्रेस कांफ्रेंस किए,VIP सुप्रीमों मुकेश सहनी के पिता की हत्या मामले में,मुकेश सहनी से CM ने बात कर संतान दिया सांत्वना दिया,राजनीतिक गलियारों में भूचाल।।
- by Raushan Pratyek Media
- 16-Jul-2024
- Views
पटना:-बिहार में अपराधी कितने बेखौफ है साफ नजारा मंगलवार को दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र में वीआईपी पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी के 70 वर्षीय पिता जीतन सहनी की धारदार हथियार से वार कर सोमवार की रात्रि में कर अज्ञात अपराधी फरार हो गए।हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस के साथ पुलिस के आला अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात शुरू कर दी। वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की निर्मम हत्या के बाद राजनीतिक गलियारों में बिहार महकमे में अपराध पर बयानों का दौड़ जारी है ऐसे में बिहार पुलिस मुख्यालय एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि घटना की गंभीरता पूर्वक जांच चल रही है अज्ञात अपराधी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।मामले की अनुसंधान के लिए पटना से FSL टीम,डॉग स्क्वायड,(STF)विशेष कार्य बल को दरभंगा के लिए भेजा गया है।मामले का खुलासा जल्द कर लिया जाएगा जो भी इस मामले में शामिल होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। एडीजी ने कहा कि इस मामले में अलग से एक एसआईटी टीम का गठन कर मामले का अनुसंधान किया जा रहा है। जो भी तथ्य व साक्ष्य घटनास्थल से बरामद हुआ है उसका गहनता से जांच जारी है । वही इस मामले में पुलिस मुख्यालय ने भी सख्त तेवर इख्तियार कर बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए अधिकारियों की क्लास लगाई है।।वही इस मामले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने DGP R.S भट्टी को फोन कर हड़काया और कहा जल्द अपराधी गिरफ्तार करें।वही सीएम ने मुकेश सहनी से भी बात कर सांत्वना दिए।वही पक्ष विपक्ष आपस में भिड़े।वही सत्ता पक्ष ने कहा जो भी दोषी होंगे कड़ी करवाई की जाएगी।वही विपक्ष ने कहा डबल इंजन की सरकार में जंगलराज है।।

Post a comment