

बिहार के DGP विनय कुमार ने कहा शराब माफिया की खैर नहीं,रेड में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल ले जाएं।।
- by Raushan Pratyek Media
- 08-Mar-2025
- Views
बिहार में अवैध तरीके से शराब माफियाओं के द्वारा शराब बेचा जा रहा है जिसको रोकने के लिए पुलिस अगर जाती है तो शराब माफियाओं के द्वारा पुलिस पर हमला किया जाता है जिसको लेकर बिहार के DGP विनय कुमार ने कहा कि जो भी पदाधिकारी है वह काम पुलिस बल लेकर रेड करने के लिए जाते हैं जिसका फायदा उठाकर शराब माफिया उनके ऊपर हमला कर देते हैं उन्होंने साफ तोड़ से कहा है कि कोई रिस्पांस टीम 5 से 7 मिनट में किसी भी एरिया में पहुंच जाती है इसको लेकर कम संख्या बल लेकर पुलिस छापा मारने के लिए जाती है अगर कुछ होता है तो बैकअप 5 से 7 मिनट में मिल जाएगी। लेकिन अब पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लेकर रेड करने जाएं पुलिस ऑफिसर,हाल ही के दिनों में अगमकुआं थाना अंतर्गत बीट पदाधिकारी को सूचना मिलती है कि उनके एरिया में शराब बेचा जा रहा है जिसको लेकर वह खुद ही शराब माफिया से रेड के लिए चले जाते हैं इसके पश्चात शराब माफिया के द्वारा बीट पदाधिकारी के ऊपर हमला कर दिया जाता है।।

Post a comment