

प्रशस्ति पत्र देकर बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने सम्मानित किया
- by Raushan Pratyek Media
- 04-Nov-2024
- Views
पटना के रवीन्द्र भवन में आयोजित बोलबम कांवरिया सेवा सम्मान समारोह में श्रावणी मेला 2024 के दौरान कांवरियों की उत्कृष्ट सेवा के लिए पूर्णिया सेवा शिविर को बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के दौरान पूर्णिया सेवा शिविर के सक्रिय सदस्य मुकेश जयसवाल ,नीलू सिंह पटेल ,दिनकर मंडल एवं जितेश मेहता को माननीय मंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस सम्मान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिविर संचालन समिति के अध्यक्ष शंकर कुशवाहा ने कहा कि पूर्णिया सेवा शिविर लगातार वर्ष 2013 से पवित्र श्रावणी मेला में बांका जिला के तरपतिया दुलीसार में शिवभक्त कावरियों की सेवा करता रहा है।यह सम्मान पूर्णिया सेवा शिविर ट्रस्ट से जुड़े तमाम सदस्यों और इस पुनीत कार्य मे सहयोग करने वाले सभी शुभचिंतकों का सम्मान है,जिनके प्रयास से यह उपलब्धि हासिल हुई और इस सम्मान से हमारे हौसले और बढ़े हैं और अगले वर्ष इससे भी बेहतर तरीके से सेवा करने के लिए पूर्णिया सेवा शिविर प्रतिबद्ध हैं।
सम्मान समारोह में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा सहित शिविर के सदस्य गण उपस्थित थे।

Post a comment