बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा राज्य के सभी जिलों में अलर्ट जारी,ईद और रामनवमी एवं चैती छठ पूजा को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम।।



ईद और रामनवमी एवं चैती छठ पूजा को लेकर बिहार पुलिस ने अलर्ट जारी किया है । बिहार पुलिस मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि जिले के सभी एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग की गई है, और उन्हें यह करें निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों पर निरोधआत्मक कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के सभी मानकों का ध्यान रखने और पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती करने के साथ 24 घंटे निगरानी रखने का निर्देश दिए है। प्रेस वार्ता में शामिल एडीजी लॉ एंड ऑर्डर कुंदन कृष्णन ने कड़े लफ्जों में कहा की इस बार डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। डीजे के कारण समाज में तनाव बढ़ता है , उन्होंने कहा कि रामनवमी को लेकर जितने भी जुलूस निकलेंगे वह सभी पुलिस की पूरी सुरक्षा में निकाली जाएगी। जुलूस का बजाब्ता वीडियो ग्राफी भी होगा । एडीजी कुंदन कृष्ण ने साफ कहा कि जिले के सभी कंट्रोल रूम को पूरी तरह से एक्टिव रहने को कहा गया है। वहीं लोगों से अपील भी किया गया है कि अगर आपको किसी भी तरह की सूचना मिलती है तो आप तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस या डायल 112 को जानकारी जरूर दें । मतलब साफ है कि चाहे ईड हो या रामनवमी आप डीजे लेकर सड़कों पर प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं । बिहार पुलिस ने इस महापर्व को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। इस पूरे मामले पर बिहार के डीजीपी विनय कुमार और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर कुंदन कृष्णन ने क्या कुछ कहा देखिए हमारी पूरी रिपोर्ट !

  

Related Articles

Post a comment