

बिहार मद्यनिषेध टीम को बड़ी सफलता मिली 40 गैलन स्प्रीट के साथ 5 कारोबारी गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 06-Feb-2024
- Views
पटना:- मद्यनिषेध इकाई बिहार, पटना के द्वारा स्प्रीट से अवैध शराब बनाने वालों के विरूद्ध सतत्
कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के क्रम में मुजफ्फरपुर जिला के सिकन्दरपुर ओ०पी० क्षेत्र में मद्यनिषेध
इकाई, बिहार, पटना के विशेष अभियान दल द्वारा दिनांक- 06.02.2024 को स्थानीय थाना के सहयोग से
अखाड़ा घाट में स्थित Capital Transport Organization में छापामारी कर एक गोदाम का उदभेदन करते
हुए गोदाम से 40 गैलन में भरा हुआ कुल 2000 लीटर स्प्रीट, एक पिकअप जिसका रजि० नं0 – BROGGE
1974 एवं एक बोलेरो जिसका रजि० नं0- BR11G-6952 बरामद व जब्त करते हुए 05 स्प्रीट कारोबारियों
को गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध में कांड पंजीकृत कर जिला पुलिस द्वारा अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है।

Post a comment