

बिहार STF ने मुंगेर जिला का कुख्यात अपराधी सुनील राय को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 27-Oct-2024
- Views
बिहार एस0टी0एफ0 की विशेष टीम द्वारा मुंगेर जिला का कुख्यात वांछित अपराधकर्मी सुनील राय पे० रूदल यादव सा0 टीकारामपुर भीमराय टोला थाना मुफस्सिल जिला मुंगेर को मुफस्सिल (मुंगेर) थाना कांड संख्या 225/24 दिनांक 15.06.2024 धारा 302/34 भा0द0वि0 में मुफस्सिल (मुंगेर) थाना क्षेत्र से छापामारी कर अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया ।
• बरामदगी
—
1. देशी पिस्टल – 01
2. जिन्दा कारतूस - 10
• उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधकर्मी द्वारा दिनांक 11.06.2024 को अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर बहादुर राय सा० भीमराय टोला थाना मुफस्सिल जिला मुंगेर की हत्या कर दी गई थी।
• उक्त अपराधी के विरूद्ध मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना में हत्या, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज है।

Post a comment