

बिहार STF को बड़ी सफलता मिली AK-47 और 12176 जिंदा कारतूस सहित 64 दुर्दांत अपराधी गिरफ्तार किए गए:-ADG STF कुंदन कृष्णन
- by Raushan Pratyek Media
- 22-Aug-2025
- Views
पटना:-बिहार STF अब अपना स्वरूप बदल चुकी है अब STF संगठित अपराध को रोकने की दिशा में अपनी कमर कस चुकी है इस बात की जानकारी ADG STF कुंदन कृष्णन ने दी इन्होंने बताया की हम लोगों ने पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष और बेहतर कारवाई किए है अपनी बातों को बल देने के लिए कुंदन कृष्णन ने एक डाटा भी मीडिया कर्मियों के सामने रखते हुए बताया कि इस वर्ष हमलोगों ने दो AK 47 एक इंसास एक थ्री नॉट थ्री और एक तीन पंद्रह का रायफल के साथ तीन एसएलआर एक कार्बाइन के अलावा कई अर्धनिर्मित रिवॉल्वर पिस्टल और कट्टा के साथ 12176 जिंदा गोली बरामद किए है … वही दूसरी कार्रवाई के तहत हमलोगों ने बिहार से फरार होकर दूसरे राज्यो में रह रहे 64 दुर्दांत अपराधियों की गिरफ्तारी भी किए है यह कारवाई हम लोगो ने उन राज्यो की पुलिस के सहयोग से किए है जहाँ ये लोग छुपकर रह रहे थे इस दौरान इन्होंने उनमे से कुछ दुर्दांत अपराधियों के नाम भी बताया … वही दूसरी जब इनसे यह पूछा गया की चंदन मिश्रा हत्याकांड मामले के आरोपी शेरू को बिहार पुलिस कब तक बंगाल से रिमांड पर लेकर यहाँ आएगी और उससे पूछताछ करेगी इसपर कुंदन कृष्णन ने बताया कि यह केस पटना पुलिस का है कुछ दिन पहले तक शेरू पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद था लेकिन अब वो प्रेसिडेंट जेल कोलकाता में बंद है पटना पुलिस उसे रिमांड पर लेने के लिए लगातार प्रयास कर रही है जैसे ही बंगाल कोर्ट से पटना पुलिस को शेरू की रिमांड मिलेगी पटना पुलिस उसे यहां लाकर पूछताछ करेगी वही इन्होंने यह भी बताया की अपराध जगत के ज़रिए अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों की संपत्ति को जप्त करने के साथ आतंकी फंडिंग पर नकेल कसने की दिशा में भी बिहार पुलिस काम कर रही है हम लोग एक तरफ BNSS की धारा 107 के तहत EOU और ED के माध्यम से अपराधियों की संपत्ति को जप्त कर रहे है वही UAPT ACT के तहत आतंकी फंडिंग पर नकेल कस रहे है इसीक्रम में हम लोगो ने दानापुर के विधायक रीतलाल के भाई की भी संपत्ति को जप्त करने को लेकर EOU के माध्यम से कारवाई कर रहे है ।
बाइट _ कुंदन कृष्णन, ADG STF

Post a comment