बिहार STF को बड़ी सफलता मिली मुजफ्फरपुर जिले का (टॉप-10) 50 हजार ईनामी कुख्यात अपराधी गिरफ्तार।।



बिहार, एस. टी. एफ. की विशेष टीम द्वारा मुजफ्फरपुर जिला का पचास हजार का ईनामी एवं कुख्यात वांछित अपराधी (टॉप-10)

कार्तिक कुमार उर्फ कर्तिक राज उर्फ छोटन कुमार पे० रामचंद्र सहनी, सा० सरवानीचक

थाना बोचहा जिला मुजफ्फरपुर को बोचहां थाना कांड सं0- 416/2023 दिनांक 29.07.

23 धारा 399/402/412/414/120(बी) भा.द.वि. एवं 25 ( 1 - बी) ए /26/35 आर्म्स

एक्ट में उसके अन्य सहयोगी अपराधकर्मी 2. मो० कैश पे० मो नसीर, सा० चौपार, थाना

बोचहा जिला मुजफ्फरपुर 3. विजय कुमार सहनी, पे० नागेश्वर सहनी, सा0 भगवानपुर

थाना बोचहां जिला मुजफ्फरपुर एवं 4 भरत कुमार, पे० बैद्यनाथ सहनी, सा० भगवानपुर

थाना बोचहा जिला मुजफ्फरपुर को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ बोचहां थाना क्षेत्र से

छापामारी कर गिरफ्तार किया गया ।

बरामदगी

-

1. देशी पिस्टल - 01

2. कारतुस - 02

3. अल्टो कार - 01

उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधकर्मी के द्वारा बोचहां थानान्तर्गत

Microfinance कर्मियों से लूट की योजना बनाया जा रहा था । उक्त ईनामी अपराधी

कार्तिक कुमार के विरूद्ध मुजफ्फरपुर जिला के विभिन्न थाना में लूट के कई कांड दर्ज

है।।

  

Related Articles

Post a comment