

बिहार STF को बड़ी सफलता मिली मधेपुरा जिला का पचास हजार का ईनामी (टॉप 10) कुख्यात वांछित अपराधी केशव यादव उर्फ सुमित कुमार यादव अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 22-Jun-2025
- Views
पटना:-बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम एवं मधेपुरा जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मधेपुरा जिला का पचास हजार का ईनामी (टॉप 10) कुख्यात वांछित अपराधी केशव यादव उर्फ सुमित कुमार यादव पे० अवध किशोर यादव सा० गणेशपुर वार्ड नं0 10 थाना पुरैनी जिला मधेपुरा को पुरैनी थाना क्षेत्र से छापामारी कर अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में पुरैनी थाना कांड सं० 113/25 दिनांक 22.06.2025 धारा 25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।
बरामदगी :-
1. देशी पिस्टल 01
2. जिन्दा कारतूस- 02
3. मोबाइल- 01
4. बाइक- 01
उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधी द्वारा अपने अन्य सहयोगी अपराधकर्मियों के साथ मिलकर दिनांक 06.02.2021 को पूरैनी थाना क्षेत्र के निवासी सोनू पासवान की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।
उक्त अपराधी के विरूद्ध मधेपुरा जिला के पुरैनी थाना में हत्या, रंगदारी, अपहरण, लूट एवं आर्म्स एक्ट सहित 06 कांड दर्ज है।

Post a comment