बिहार STF को बड़ी सफलता मिली जिले का पच्चीस हजार का ईनामी एवं वांछित अपराधी जयकान्त कुमार गिरफ्तार।।



बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम द्वारा मधेपुरा जिला का पच्चीस हजार रूपये का ईनामी एवं वांछित अपराधी जयकान्त कुमार पे० रामभजन यादव सा0 फुलकाहा चौक थाना गमहरिया जिला मधेपुरा को अगमकुआं (पटना) थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधी द्वारा दिनांक 15.07.2024 को गमहरिया थाना क्षेत्र निवासी अमित कुमार के 16 वर्षीय पुत्र बाबू प्रणय का अपहरण कर फिरौती के रूप में दस लाख रूपये की मांग की गई थी। जिस संदर्भ में मधेपुरा थाना कांड सं0 800/24 दिनांक 15.07.2024 धारा 140 (2) बी०एन०एस० दर्ज किया गया।दिनांक 15.07.2024 को ही जिला पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत बाबू प्रणय को बरामद कर लिया गया, परन्तु अपहरणकर्ता अबतक फरार चल रहा था।

  

Related Articles

Post a comment