.jpg)

बिहार STF को बड़ी सफलता मिली जिले के (टॉप-20) कुख्यात अपराधी गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 27-Dec-2023
- Views
पटना:-बिहार एस.टी.एफ. की विशेष टीम के द्वारा मोतिहारी जिला का कुख्यात वांछित (टॉप-20) अनवर अली उर्फ चुन्नू पे० राजू मियाँ,सा० कोबेया वार्ड नं0-01, थाना हरसिद्धि, जिला पू० चम्पारण (मोतिहारी) को हरसिद्धि
(मोतिहारी) थाना कांड सं0- 234 / 23, दिनांक - 08.04.2023, धारा-399/402/413/414 भा०द०वि० एवं 25 (1 - बी) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट में समस्तीपुर जिला के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधी के विरूद्ध मोतिहारी जिला के हरसिद्धि
थाना में लूट एवं डकैती के कई कांड दर्ज है।।

Post a comment