

बिहार STF को बड़ी सफलता मिली जिले के (टॉप 20) कुख्यात अपराधी गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 09-Jul-2023
- Views
पटना:-बिहार एस०टी०एफ० के विशेष टीम के द्वारा मोतिहारी
जिला का कुख्यात वांछित अपराधी (टॉप-20) अर्जुन कुमार, पे० - बलिराम सहनी, सा० - हथियाही,
थाना - पिपराकोठी, जिला- मोतिहारी को मुफ्फसिल (मोतिहारी) थाना कांड संख्या - 440/19
दिनांक – 16.09.19 धारा-392 भा0द0वि0 में मोतिहारी जिला के पिपराकोठी थाना क्षेत्र से छापामारी
कर गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय हैं कि सितम्बर 2019 में उक्त अपराधी द्वारा अपने अन्य सहयोगी
अपराधियों के साथ मिलकर मोतिहारी जिलान्तर्गत पिपराकोठी थाना क्षेत्र के SBI CSP संचालक से
4,50,000 ( साढ़े चार लाख) रूपये लूट लिया गया था। इसके विरूद्ध मोतिहारी जिला के विभिन्न
थानों में कई काण्ड दर्ज हैं।।

Post a comment