

बिहार STF को बड़ी सफलता मिली पटना जिला के (टॉप-10) कुख्यात अपराधी गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 28-Dec-2023
- Views
पटना:-बिहार एस. टी. एफ. की विशेष टीम के द्वारा पटना जिला का कुख्यात वांछित (टॉप-10) रवि गोप उर्फ रविशंकर गोप, पे०सत्यनारायण राय, सा० रामजी चक अहिरान गली वार्ड नं0- 31, थाना दिघा जिला
पटना को दानापुर थाना कांड सं0 208/22 दिनांक 28.02.22 धारा 302 / 34 / 120 (बी भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट में पटना स्टेशश्न परिसर से छापामारी कर गिरफ्तार
किया गया।उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधकर्मी के विरूद्ध पटना जिला के दीघा थाना में हत्या, लूट एवं अपहरण के कई कांड दर्ज है। दानापुर नगर परिषद् अध्यक्ष के पति दीपक महतो की हत्याकांड में उक्त अपराधी शामिल था।।

Post a comment