

बिहार STF ने कटिहार पुलिस के सहयोग से जिले के कुख्यात अपराधी शंकर यादव गिरोह के सक्रिय सदस्य संतोष चौधरी उर्फ टार्जन एवं उसके अन्य छः सहयोगी गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 22-Dec-2024
- Views
बिहार एस0टी0एफ0 की विशेष एवं कटिहार जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कटिहार जिला का कुख्यात वांछित अपराधी शंकर यादव गिरोह के सक्रिय सदस्य 1. संतोष चौधरी उर्फ टार्जन पे० जितेंद्र चौधरी सा० पोस्टआफिस टोला बरियारपुर थाना बरियारपुर जिला मुंगेर 2. चुनना कुमार पे० स्वर्गीय जगत मंडल सा० पोस्टऑफिस टोला बरियारपुर थाना बरियारपुर जिला मुंगेर 3. दिलखुश कुमार पे० चंद्रदेव प्रसाद यादव सा0 श्रीनगर छारापट्टी थाना साहेबपुर कमाल जिला बेगूसराय 4. राहुल कुमार पे० वीरेंद्र सिंह सा० लड़कनीय टोला थाना नगर जिला कटिहार 5. मुकेश कुमार सिंह पे० प्रदीप कुमार सिंह सा० सलमारी छगड़िया टोला थाना सलमारी जिला कटिहार 6. सोने लाल सहनी पे० बुद्धन सहनी सा० सलमारी काली मंदिर के पास थाना सलमारी जिला कटिहार एवं 7. गुड्डू कुमार सिंह पे० जयप्रकाश सिंह सा० पिंडालह थाना सलमारी जिला कटिहार को सलमारी (कटिहार) थाना कांड सं0 102/24 दिनांक 19.12.2024 धारा 308 (5) /111(1) बी0एन0एस0 में सलमारी (कटिहार) थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय है कि उक्त सभी गिरफ्तार अपराधी कटिहार जिला का कुख्यात शंकर यादव गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं।
दिनांक 19.12.2024 को शंकर यादव गिरोह के द्वारा सलमारी (कटिहार) थाना क्षेत्र के राईस मिल मालिक से मोबाईल द्वारा पच्चास लाख रूपये की रंगदारी की मांग की गई थी, एवं नही देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। एस0टी0एफ0 की विशेष टीम एवं कटिहार जिला पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त अपराधियों की गिरफ्तारी की गई ।
गिरफ्तार अपराधी संतोष चौधरी उर्फ टार्जन के विरूद्ध कटिहार एवं मुंगेर जिला के विभिन्न थानों में लूट, हत्या, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज हैं।
गिरफ्तार अपराधी सोनेलाल चौधरी के विरूद्ध कटिहार जिला के सलमारी थाना में हत्या, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज हैं।।

Post a comment