

बिहार STF ने पूर्णिया पुलिस के सहयोग से 25 हजार ईनामी कुख्यात अपराधी गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 23-Jun-2024
- Views
पटना:-बिहार एस0टी0एफ0 की विशेष टीम द्वारा एवं पुर्णिया जिला पुलिस की सहयोग से पूर्णिया जिला का पच्चीस हजार का ईनामी एवं कुख्यात वंछित अपराधी मोहम्मद जुबैर पे० मो० सदरूल सा०विनोवाग्राम थाना जानकीनगर जिला पूर्णियाँ एवं सहयोगी अपराधी मो0 इस्ताम पे० मो० जमीरऊदीन सा०
विनोवाग्राम थाना जानकीनगर जिला पूर्णियाँ को बनमनखी थाना क्षेत्र से छापामारी कर अवैध अग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी :-
1. पिस्टल - 01
2. कारतूस - 03
3. मोबाइल-02
4. मोटरसाइकिल - 01 उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधकर्मी पशु बाजार में शामिल व्यापारियों को
टारगेट कर लुट करने तथा भिन्न-भिन्न जगहों पर आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

Post a comment