

पटना में भाजपा नेता नीलेश मुखिया को अपराधियों ने गोली मारा,रूबन में भर्ती।।
- by Raushan Pratyek Media
- 31-Jul-2023
- Views
राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है दीघा थाना क्षेत्र के वार्ड पार्षद 22 B सुचित्रा देवी पति व भाजपा नेता नीलेश प्रसाद उर्फ नीलेश मुखिया को बाइक सवार चार अपराधियों अंधाधुन गोली बारी करना शुरू कर दिया और अपराधी फरार हो गया।वही आपको बता दे की नीलेश मुखिया अपने घर से ऑफिस जा रहे थे,ऑफिस के सामने टर्निंग प्वाइंट के पास अपराधियों ने गोली चलाया। अपराधियों ने 5 गोली चलाया जिसमें पुलिस मुखिया को जो गोली लगी एक गोली चला के पास तो दूसरा कमर के पास आनन फानन में पहले कुर्जी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया उसके वाद वहा के डॉक्टर ने रूबन हॉस्पिटल रेफर कर दिया। मौके पर दो थाना की पुलिस मौके पर पहुंचे।वही आपको बता दे कि घटना स्थल पर कोतवाली डीएसपी नरूल हक पहुंचे वही मीडिया से बात करते हुए कहा जल्द ही पता अपराधी की चल जायेगी। जगह जगह सीसीटीवी जांच की जा रही है।

Post a comment