

मुजफ्फरपुर ट्रेन में ब्लास्ट - RPF जवान की मौत, इस ट्रेन में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बुझाने के दौरान हुआ हादसा
- by Raushan Pratyek Media
- 22-Apr-2024
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : सोमवार को मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा हो गया, जहा मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर खड़ी एक ट्रेन में शॉर्ट सर्किट से लगी आग को बुझाने के दौरान आरपीएफ सिपाही की मौत हो गई. बताया गया की वलसाड- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक शॉर्ट सर्किट से बोगी नंबर आठ के टॉयलेट रूम के समीप आग लगी. जिसकी सूचना जंक्शन पर तैनात आरपीएफ पुलिसकर्मी विनोद यादव को मिली. सूचना पर आनन फानन में मौके पर पहुंचा, जिसेक बाद ट्रेन में लगे अग्निशमन यंत्र का इस्तमाल कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था इसी दौरान अग्निशमन यंत्र पुराना होने की वजह से सिलेंडर का पिछला हिस्सा फट गया और पुलिसकर्मी घायल हो गया. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी की स्थिति बन गई. सूचना मिलने के बाद आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची ।जिसके बाद घायल आरपीएफ जवान को ईलाज के लिए एसकेएमसीएच ले जाया गया जहा उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद जंक्शन पर रेल आईजी मौके पर पहुंच जांच कर रही है. वही एफएसएल की टीम मामले की जांच में जुट गई है.
रेल आईजी अमरेश कुमार ने बताया की शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी एक जवान आग बुझाने गया जिस दौरान अग्नि सामान्य यंत्र ब्लास्ट कर गया जिससे वह घायल हो गया इलाज कराने जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. हमलोग पूरे घटना की जांच कर रहे है. अग्निशमन यंत्र ब्लास्ट हो गया जिससे मौके पर मौत हो गई है.

Post a comment