हसनपुर प्रखंड राजद की बैठक में प्रखंड कार्यकारिणी टीम का किया गया गठन।



अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 



समस्तीपुर (हसनपुर) : न्यू इंडिया सुगर मिल्स उच्च माध्यमिक विद्यालय हसनपुर के प्रांगण में हसनपुर प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल की कोर कमिटी की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए  प्रखंड राजद अध्यक्ष सह देवड़ा पंचायत के मुखिया राम प्रमोद यादव ने पार्टी के संगठन विस्तार की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा किया । इस अवसर पर विशेष आमंत्रित सदस्य सह राजद के वरिष्ठ नेता रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल जी एवम शंभुभूषण यादव जी ने भी पार्टी ने नीति एवम सिद्धांतों पर अपने विचार व्यक्त किया।साथ ही पार्टी के संगठन की मजबूती के लिए पंचायत स्तर से लेकर पूरे हसनपुर विधानसभा स्तर तक के प्रत्येक बूथ पर दस यूथ के तहत रणनीति तैयार की गई ।बैठक के दौरान प्रखंड स्तरीय कार्यकारिणी टीम का गठन किया गया। गठित कार्यकारिणी टीम के अनुसार  महासचिव के पद पर 

मंगलगढ़ के हरिशंकर यादव , नकुनी के शंभूशरण यादव,प्रखंड उपाध्यक्ष के पद पर बड़गांव पंचायत के पूर्व मुखिया  मोहम्मद इदरीश, परोरिया पंचायत के पूर्व मुखिया रामसागर यादव, देवधा पंचायत की राजद नेत्री शांति देवी, प्रधानमहासचिव के पद  पर जीवछ सहनी,कोषाध्यक्ष के पद पर बैजनाथ कुमार महतो,कार्यकारिणी सदस्य के पद पर राजीव लोचन भारद्वाज,मोहम्मद सत्तार,सचिव के पद पर अंजनी कुमार सुशील का मनोनयन किया गया है। मौके पर पूर्व मुखिया रामचंद्र यादव,विदुर जी झा,मुकेश कुमार यादव, भवेश कुमार यादव,संजय कुमार, प्रमोद प्रवीण सहित पार्टी के सभी नवमनोनित कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment