

अधिकारों में कटौती के विरोध में प्रखंड मुखिया संघ ने दिया धरना, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
- by Raushan Pratyek Media
- 22-Aug-2023
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर जिले के रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र के हसनपुर प्रखण्ड मुख्यालय पर सरकार द्वारा ग्राम पंचायत के अधिकारों में कटौती किए जाने के विरोध में बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के तत्वाधान में अपनी 19 सूत्री मांगों को जल्द पूरा करने को लेकर मुखिया संघ ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए एकदिवसीय धरना दिया। इस दौरान प्रखंड के सभी 20 पंचायत के मुखिया और वार्ड सदस्य ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। इसको लेकर हसनपुर प्रखंड के औरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बैधनाथ झा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा। बता दें कि बिहार के मुखिया ने 18 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक सभी कार्यों का बहिस्कार करने का निर्णय लिया है। धरना के दौरान देवड़ा के मुखिया रामप्रमोद यादव ने कहा की ग्राम सभा द्वारा चयनित योजनाओं को सरकार प्राथमिकता दे तथा सरकार ग्राम पंचायत में अपना हस्तक्षेप बंद करे। मुख्यमंत्री सोलर लाइट योजना को मुखिया को सौंपे, पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य के क्रियान्वयन का अधिकार मुखिया को देने, मनादेय में बढ़ोतरी, मुखिया को सुरक्षा के लिए हथियार का लाइसेंस देने की मांग समेत 19 मांग के समर्थन में मुखिया आंदोलनरत हैं। मौके पर प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष गीता देवी, रामसखा राय, रणवीर पासवान, मोहन सहनी, अशोक चौपाल, विजय सिंह, कैलाश महतो, गीता देवी समेत अन्य उपस्थित रहे।

Post a comment