

बरारी पंचायत की पूर्व मुखिया, पंचायत सचिव, वार्ड अध्यक्ष व सचिव को बीपीआरओ ने अंकेक्षण नही कराने पर अंतिम नोटिस जारी कि होगी एफआईआर
- by Raushan Pratyek Media
- 05-Sep-2023
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंडन्तर्गत प्रखंड कार्यपालक पदाधिकारी माधवेन्द्र कुमार ने पूर्व बरारी पंचायत की मुखिया व पंचायत सचिव द्वारा पूर्व के वित्तीय व्यय का अंकेक्षण नही कराने पर प्रखंड कार्यपालक पदाधिकारी सह बीपीआरओ कार्यालय के पत्रांक - 549 दिनांक - O4. O9. 2O23 को अंतिम नोटिस जारी किया. पंचायत अंकेक्षण नही होने के कारण सोमवार को प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी बरारी द्वारा अंतिम नोटिस निर्गत स्पष्ट किया गया है की बरारी पंचायत का वित्तीय वर्ष 2020- 21 का अंकेषण चौबीसघंटे के अंदर नही होने पर,तत्कालीन मुखिया किरण देवी एवं पंचायत सचिव जीवनचंद्र राय पर कानूनी कारवाई एफआईआर की जाएगी. साथ ही वार्ड संख्या 01,09,10,11,12,13,14,15, 16 के डब्लू आई एम सी के अध्यक्ष सचिव पर भी वार्डो के अंकेक्षणं नहीं होने के कारण एफआईआर करने का अंतिम नोटिस जारी कर निर्देश दिया .अंकेक्षण नही करवाने के कारण इनके द्वारा निकाली गईं राशि को असमायोजितअग्रिम मानकर गबन माना गया हैं. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नोटिस की जवाबदेही नही होने के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई दर्ज करायी जायेगी

Post a comment