

पटना से सिलीगुड़ी जा रही बस खाई में पलटी बाल बाल बचे यात्री
- by Raushan Pratyek Media
- 13-Dec-2022
- Views
बायसी थाना के तहत पटना से सिलीगुड़ी जा रही बस एन एच 31 के पास दिग्घी के नजदीक पलट गई। बताया जा रहा है कि शर्मा ट्रैवल्स नाम की बस के ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया और बस खाई में जा गिरी। बस के कई बार पलटने के बाद भी यात्री बाल बच गये यात्रियों को हल्की चोट लगी है। घायल यात्री इलाज कर घर लौट गये। जर्जर नेशनल हाईवे के कारण आए दिन दुर्घटना होते रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि दिग्घीपुल का सिंगल होना और सड़क जर्जर होने के कारण यह घटना घटी है। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बस में जो भी लोग फंसे थे उन्हें सुरक्षित निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया। बायसी पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि घटना में 5-6 लोग घायल हुए हैं।

Post a comment