बक्सर - देखते ही देखते भोलेनाथ के भक्तो की सेवा में लीन हो गए सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुo सिंह उर्फ सिंघम


रिपोर्ट - सुमंत सिंह, बक्सर।



बक्सर - ऐसी मान्यता है की श्रावण मास का पावन महीना भगवान शिव को विशेष प्रिय है, और इस पूरे महीने देवो के देव महादेव की कृपा अपने भक्तो पर बरसती रहती है, और ऐसे में  बाबा भोलेनाथ के भक्त भी अपने भगवान की  प्रसन्नता हेतु बक्सर के  गंगा तट पर स्थित रामरेखा घाट पर रामेश्वर मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना कर बाबा ब्रम्हेश्वर नाथ मंदिर तथा गुप्ता धाम जैसे  प्रसिद्ध  भगवान शिवस्वरूप ज्योतिर्लिंग को जलार्पण करते है जिसे  कांवड़ यात्रा भी कहा जाता है। ऐसे ने इन कावड़ियों और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए  पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से  सतर्कता बरतते हुए चौकन्ना है। और इनके सेवा भाव में पूरी तरह से तन्मय है। जिसका उदाहरण आज बुधवार की देर रात में बक्सर के अंबेडकर चौक पर देखने को मिला। जहां श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतू सादे लिबास में ड्यूटी कर रहे सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम ने श्रद्धालुओं को सेवा भाव से उन्हे पानी की बोतले, कोल्ड ड्रिंक्स, कुछ खाने की सामग्रियां साथ ही कुछ पैसे भी कई कांवड़ियों को उन्होंने अपनी तरफ से भेंट करते हुए सनातन धर्म को मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सभी श्रद्धालुओं तथा देशवासियों के  प्रति  भगवान भोलेनाथ से मंगलकामना हेतु प्रार्थना की। 

वही  श्रद्धालुओं के प्रति संजय सिंह उर्फ सिंघम का ऐसा सेवा- भाव और सनातन के प्रति प्रेम देख उनसे बात की गई तो उन्होंने बड़े ही सहज भाव से मुस्कराते हुए जवाब दिया  की इस सावन के पावन महीने में बाबा भोलेनाथ के भक्तो की सेवा करने का मौका बड़े ही सौभाग्य से प्राप्त होता है और ऐसे में  इनकी जितनी भी सेवा की जाय वो कम ही होगी। साथ ही उन्होंने तमाम लोगो से अपील करते हुए कहा की श्रद्धालुओं की जहां तक हो सके सभी मिलकर इनकी सुरक्षा और सेवा के प्रति सजग रहे। भगवान शिव की आप सभी पर सदैव कृपा बरसती रहेगी।

  

Related Articles

Post a comment