

बक्सर - सफाईकर्मियों का पैसा खाना मुखिया को पड़ा महंगा, अपने सहयोगी के साथ गये जेल।।
- by Raushan Pratyek Media
- 23-Dec-2024
- Views
रिपोर्ट - सुमंत सिंह, बक्सर।
बक्सर- 23 दिसंबर को धनसोई पंचायत के सफाई कर्मियों के वेतन से धोखाधड़ी कर अवैध रूप से रुपये निकालने के मामले में मुखिया तुलसी साह और उनके सहयोगी मुकेश कुमार राम को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।
दरअसल धनसोई थाना को सफाई कर्मियों द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार, मुखिया ने वेतन निकालने के नाम पर फिनो बैंक में खाते खुलवाए और उनके एटीएम कार्ड बिना अनुमति इस्तेमाल कर पांच सफाई कर्मियों के खातों से 25-25 हजार रुपये निकाले। विरोध करने पर सफाई कर्मियों को नौकरी से हटाने की धमकी भी दी।
इस संदर्भ में धनसोई थाना द्वारा कांड संख्या 182/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। जिसमें तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मामला सत्य पाया गया। पुलिस ने मुखिया और उनके सहयोगी के पास से 17 एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं। धनसोई थाना अध्यक्ष रविकांत प्रसाद द्वारा बताया गया कि मामले में तुलसी साह, पिता- यमुना साह, और मुकेश कुमार राम, पिता- छदू राम, थाना क्षेत्र- धनसोई, जिला- बक्सर को गिरफ्तार न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से मुखिया को जेल भेज दिया गया।पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और अब आरोपियों को कानून के तहत सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

Post a comment