बेगूसराय बखरी में 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर के जयंती पर मेला के साथ दीपोत्सव मनाया


नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर


बेगुसराय बखरी प्रखंड के राटन पंचायत  के बरस चौक पर गुरुकुल कोचिंग में आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती सह मेला  आयोजन कार्यक्रम को लेकर शिक्षा प्रेमियों की एक बैठक आयोजित की गई । बैठक में यह निर्णय लिया गया की 14 अप्रैल को सुबह प्रभात फेरी निकाला जाएगा जो अंबेडकर चौक बखरी में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए बाजार के मुख्य सड़कों से गुजरते हुए मेला स्थल अभुआर ग्राम तक जाएंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अभी भी शिक्षा से वंचित, शोषित, पीड़ित लोगों में जागृति लाना है, जिसके लिए बाबा साहब ने आजीवन संघर्ष करते हुए जब उन्हें मौका मिला भारत का संविधान लिखकर उन्होंने तमाम शोषित,पीड़ितों सहित समाज के हर  तबके के लोगों को समानता का अधिकार दिया और सभी को समान रूप से आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया। आज भी बहुत सारे लोग बाबा साहेब के विचारों से अनभिज्ञ हैं उन लोगों में बाबा साहब के प्रति जागृति लाने ,शिक्षा के प्रति जागरूक होने को लेकर यह मेला का आयोजन किया जा रहा है ।  सर्वसम्मति से लोगों ने काफी जोर खरोस के साथ मेला को सफल बनाने का निर्णय लिया। मौके  राटन पंचायत के उप मुखिया अजीत कुमार महतो, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह लोजपा  रामविलास के प्रखंड अध्यक्ष पंकज पासवान, पूर्व मुखिया सह भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सरोजिनी भारती, सामाजिक कार्यकर्ता कपिल देव गुप्ता ,भवेश कुमार पासवान, अमरजीत कुमार महतो, शिक्षक नागेश्वर महतो, अशोक महतो,  अंबेडकर फूले विचार मंच सह मेला अध्यक्ष  कैलाश सदा, मेला समिति सचिव सह अर्जक संघ जिला अध्यक्ष रामचरण महतो ,मेला कोषाध्यक्ष विपिन कुमार, जीविका दीदी पुनीता देवी, सुनीता देवी, नेहा देवी, ललिता देवी, कुमकुम कुमारी, अजीत कुमार पासवान, विनय महतो सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता सहदेव महतो ने किया सर्वसम्मति से 14 अप्रैल की संध्या को बाबा साहब की जयंती के अवसर पर अपने-अपने घरों में  दीप जलाकर दीपोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया।

  

Related Articles

Post a comment