

कड़ाके की ठंड में आमजनो को अलाव की दर्जनों स्थान में व्यवस्था मुख्य पार्षद बवीता ने कराया
- by Raushan Pratyek Media
- 16-Jan-2024
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला न्तर्गत नगर पंचायत बरारी की मुख्य पार्षद बबीता यादव के निदेश पर कंपकपाती ठंड में आमजनो को ठंड से राहत दिलाने को अलाव जलाने की व्यवस्था की . मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नीरज कश्यप उर्फ हिटलर यादव ने बताया कि नगर पंचायत अन्तर्गत मुख्य स्थल भगवती मंदिर बरारी हाट , वीर कुंवर सिंह चौक बरारी , डाक बंगला चौराहा गुरुबाजार , चौधरी मोहल्ला , अवध बिहारी सिंह चौक , मंटू चौक , शहीद भगत सिह चौक , रेफरल अस्पताल चौक, स्टेशन चौक , अस्पताल आदि स्थानों पर लकड़ी की व्यवस्था के साथ अलाव लगाया गया . उन्होंने बताया कि मुख्य पार्षद के निदेश पर आपदा की घड़ में हर-संभव अलाव की व्यवस्था देने का प्रयाश किया गया हैं . ताकि राहगीर, यात्री , मरीजों एवं भिक्षुक को थोड़ी राहत कड़ाके की ठंड में मिल सके . अलाव व्यवस्था में मनीष झा, पिंटू चौधरी, राजू अंसारी, बमबोल कुमार, आशिक कुमार , मैमूर अलि , जीतन यादव, मनोज साह, प्रदीप कुमार , संजीव कुमार सहित राहगीर मौजूद रहे .

Post a comment