

बाल श्रम एक सामाजिक एवं आर्थिक समस्या है : संजय रजक
- by Raushan Pratyek Media
- 12-Jun-2024
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : बुधवार को मुजफ्फरपुर शहर के चंद्रलोक गुमटी स्लम बस्ती में 12 जून विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर एक प्रयास मंच के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
मंच के संस्थापक संजय रजक ने कहा कि देश का भविष्य ,देश के बच्चो के हाथ मे होता है बाल श्रम एक सामाजिक एवं आर्थिक समस्या है यह न केवल देश की प्रगति के लिए बाधक है बल्की पूरी मानवता एवं समाज के लिए अभिशाप है आज बाल श्रम निषेध दिवस पर बस्ती में बाल श्रम मुक्त पर आधारित लोकगीत "लइकन से कमवा तू हु ए भैया जनी मत करवा व हो ,जीवन सवार महान बनाव उज्वल भविष्य बनाव हो ,लोकगीत गाकर लोग बताया गया कि 14 वर्ष तक के बच्चों से काम करना कानून जुर्म है पकड़े जाने पर आर्थिक दंड वह सजा दोनों दिया जाएगा.
स्कूल जाने की उम्र में बच्चों से बाल मजदूरी नहीं होने देंगे .बचपन पढ़ने के लिए है खेलने के लिए है बाल श्रम मुक्त करने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा और हमें यह संकल्प लेना होगा कि हम अपने आसपास बाल मजदूरी नहीं होने देंगे तभी अपना देश भारत बाल श्रम मुक्त भारत होगा.
कार्यक़म में कुंदन मल्लिक, आयुष कुमार,कृष पासवान, मनिशा देवी, राजन,संजय रजक व बस्ती के लोग उपस्तिथ थे .

Post a comment