कोर्ट की सुरक्षा करेगी CISF:-ADG लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह


पटना:-विगत दिनों दानापुर व्यवहार न्यायालय में कैदी की हुई हत्या की घटना ने एक तरफ जहाँ कोर्ट की सुरक्षा पर एक बार फिर से बड़ा सवाल खड़ा कर दिया वही अब दूसरी तरफ़ बिहार पुलिस मुख्यालय पटना उच्च न्यायालय समेत सभी जिलो के व्यवहार न्यायालयों कि सुरक्षा को और  सख़्त करने जा रही है इस बात की जानकारी आज ADG विधि व्यवस्था संजय सिंह ने दी इन्होंने बताया कि पटना उच्च न्यायालय के तरफ से गत महीने कोर्ट की सुरक्षा को लेकर जो दिशानिर्देश जारी किए गए थे उस पर काम किया जा रहा है कोर्ट की सुरक्षा के लिए जो कमिटी गठित की गई है उस कमिटी ने सभी मानको को ध्यान में रखते हुए कोर्ट की सुरक्षा बढ़ने की दिशा में कम कर रही है राज्य के दो कोर्ट की सुरक्षा मानक CISF के द्वारा तय किया जाना है जिसपर काम किया जा रहा है बहुत जल्द हम लोग राज्य की सभी कोर्ट को पूरी तरफ सुरक्षित कर लेंगे और जो घटना दानापुर कोर्ट में हाल ही में घटी है उसकी आगे पूर्णवृति नहीं होगी इस दौरान ADG लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह ने यह भी बताया कि पिछले दस वर्षों के दौरान राज्य भर के विभिन्न न्यायालय कैंपस में हत्या की घटना हुई है जिसमें क़ैदी के साथ हमारे पुलिसकर्मी भी शाहिद हुए है । 


बाइट _ संजय सिंह , ADG लॉ एंड ऑर्डर

  

Related Articles

Post a comment