बेगुसराय और खगड़िया के पंचायत सफाई कर्मी को सफाई किट, जूता, जैकेट, दस्ताना व मास्क आदि जल्द हो मुहैया सुमन कुमार झा
- by Raushan Pratyek Media
- 16-Dec-2023
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगूसराय में पंचायत सफाई कर्मी को सफाई किट जूता मौज मांस समेत सुरक्षा सामग्री जल्द महिया कर दिया जाएगा जिससे गंदगी को कोई मनुष्य छूना तक नहीं चाहता, उसे कोई मनुष्य अपने हाथों से उठता है।खगड़िया सदर के सामाजिक कार्यकर्ता सुमन कुमार झा ने बेला सिमरी पंचायत के सफाई कर्मी को दस्ताना, जूता, जैकेट, मास्क व सफाई किट जल्द देने की मांग की है। समाजसेवी सुमन कुमार झा ने कहा कि इस ठंडी में सफाई कर्मी को जैकेट व जूता उपलब्ध कराने की जरूरत है। मास्क नहीं रहने से गंदगी का दुर्गंध से स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। दास्ताना नहीं रहने से हाथ को कटने छीलने की संभावना बनी रहती है। सफाई किट उपलब्ध कराना अति आवश्यक है, पता नही संबंधित विभाग एवं संस्था मौन क्यों है। समाजसेवी सुमन कुमार झा ने कहा कि, महात्मा गांधी ने कहा था कि जिस गंदगी को कोई मनुष्य छूना नहीं चाहता हो, उस गंदगी को कोई मनुष्य अपने हाथों से उठाता है, सफाई करता है। हमें गंदगी फैलाना नहीं चाहिए। कम गंदगी पैदा करने की प्रयास हो, हमें हमारे आसपास खुद सफाई रखनी चाहिए। बेला सिमरी पंचायत में करीब 34 सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं। सफाई कर्मी को सुविधाओं के अभाव में कई मौसमी बीमारियों का खतरा हो सकता है। कर्मचारियों को नोज मास्क, हेंड ग्लब्ज , जूते सहित अन्य उपकरण उपलब्ध नहीं कराने से सफाई के दौरान धूल उड़ती है। इससे कर्मचारियों को एलर्जी, चर्म रोग सहित अन्य बीमारियों का खतरा बना हुआ है, लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं है। इससे सफाई कर्मी को काफी परेशानी हो रही है। सफाई कर्मी पर निर्भर न होकर आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है। ऐसे हालात में भी सुरक्षा के नाम पर सफाई कर्मियों के पास दस्ताने और मास्क उपलब्ध नहीं हैं। वार्डों की गलियों में फैली गंदगी को बिना दस्ताना और बिना मास्क लगाए कूड़ा उठाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इससे सफाईकर्मियों में हर समय संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहती है। समाजसेवी सुमन कुमार झा ने आगे कहा कि, साफ- सफाई का हमारे जीवन पर बहुत हीं गहरा प्रभाव पड़ता है, अगर हमारे आसपास समुचित साफ-सफाई होगी तो बीमारी और दवाई का खर्च कम हो जाएगा, बच्चे कम बीमार पड़ेंगे, हमारा समाज स्वस्थ रहेगा। इसलिए इस क्षेत्र में हमें मिलजुल कर काम करने और जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है। साथ हीं उन्होंने सम्बंधित विभाग व पदाधिकारी से सफाईकर्मी हेतु पर्याप्त साधन व यंत्र उपलब्ध करने की मांग की है।
Post a comment