बेगुसराय बरौनी रिफाइनरी में स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन

प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ

बेगूसराय बरौनी रिफाइनरी में गांधी जयंती के पूर्व संध्या पर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया दरअसल माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'कचरा मुक्त भारत' को एक बड़े स्तर के सार्वजनिक पहल बनाने के आह्वान के अनुरूप स्वच्छता ही सेवा अभियान का उद्देश्य युवाओं में अपने आस-पास स्वच्छता कायम रखने के प्रति सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना उत्पन्न करना है । उनकी इस महत्वाकांक्षी योजना को जमीनी स्तर तक लागू करने को  ध्यान में रखते हुए बरौनी रिफाइनरी ने एक अक्टूबर को स्वच्छता ही सेवा अभियान ने अंतर्गत जन आंदोलन का आयोजन किया। इस मौके पर सत्य प्रकाश कार्यपालक निदेशक तकनीकी, जी आर के  मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक परियोजना, डॉ. प्रशांत राऊत , मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन, महाप्रबंधकगण, उप महाप्रबंधकगण, एस के त्रिपाठी, डीआरएसएम,संजीव कुमार, अतिरिक्त महासचिव, बीटीएमयू, पीयूष कुमार राय, सीईसी, आईओओए, बरौनी रिफ़ाइनरी के कर्मचारी, टाउनशिप निवासियों, डीजीआर के जवानों, सफाई कर्मियों, बच्चों, युवाओं और महिलाओं की उपस्थिति में स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों को सत्य प्रकाश ने स्वच्छता शपथ दिलाई। सफाई कर्मियों को स्वच्छता के प्रति उनके समर्पण और उत्साह को बनाए रखते हुए जूट बैग का वितरण किया गया। इसके आलवे बरौनी रिफाइनरी गेस्ट हाउस से स्वागत पेट्रोल पंप एवं स्वागत पेट्रोल पंप से हर-हर महादेव चौक तक स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए स्वच्छता पद यात्रा का आयोजन किया गया। इस मौके पर 300 से ज़्यादा की संख्या में बरौनी रिफाइनरी के कर्मचारियों, बेगूसराय नगर निगम के सफाई कर्मचारी, बरौनी रिफाइनरी के ठेका श्रमिकों  टाउनशीप के बच्चे, युवा और महिलाओं ने एक घंटे श्रमदान कर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को स्वच्छ किया। राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर स्वागत रीटेल आउटलेट से हर-हर महादेव चौक तक लगभग 3 किलो मीटर तक पड़े हुए कचरे की सफाई की गई । राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर एकत्रित कूड़े की ढेर को जेसीबी मशीन द्वारा उठाकर सफाई की गई। इस मौके पर श्री सत्य प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा, “स्वच्छता से हम जीवन में आने वाली कई परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं। स्वच्छता का अर्थ है सफाई से रहने की आदत। सफाई से रहने से जहां शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं स्वच्छता तन और मन दोनों की खुशी के लिए आवश्यक है। स्वच्छता, सभी लोगों को अपनी दिनचर्या में अवश्य ही शामिल करना चाहिए। बरौनी रिफाइनरी स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्ध है । हम लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है । अपने कर्मचारियों एवं आस–पास क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उदेश्य अनेक तरह के कार्यक्रम किए जा रहे है । आज की पीढ़ी को इन आदर्शों को आत्मसात करते हुए देश की प्रगति में समर्पित होकर कार्य करने की आवश्यकता है। आइए हम मिलकर देश को कचरा मुक्त कर स्वच्छ और हरित बनाए। रवि भूषण कुमार, वरिष्ठ प्रबन्धक कॉर्पोरेट संचार बरौनी रिफाइनरी के पदाधिकारी उपस्थित थे ।

  

Related Articles

Post a comment