

मुंगेर के तारापुर में सीएम ने किया कई योजनाओं की घोषणा
- by Raushan Pratyek Media
- 05-Feb-2025
- Views
विश्वमोहन कुमार विधान की रिपोर्ट
मुंगेर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का तारापुर के रणग्राम में आगमन हुआ। जहां उन्होंने क्षेत्र के समग्र विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की। संग्रामपुर प्रखंड के पतघाघर में 300 एकड़ की सरकारी भूमि पर औद्योगिक पार्क का निर्माण किया जाएगा, जिससे रोजगार के अवसर सृजित होंगे। खड़गपुर प्रखंड में खड़गपुर झील में गंगा नदी का पानी पहुंचाकर किसानों को सिंचाई की अतिरिक्त सुविधा दी जाएगी। खैरात्ती खाँ उप नहर में लाईनिंग का कार्य होगा, जिससे किसानों को सिंचाई में और अधिक सुविधा मिलेगी।असरगंज और जमालपुर में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय- सह-आवासीय परिसर का निर्माण होगा।असरगंज में नया डिग्री कॉलेज स्थापित किया जाएगा, जिससे छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने तारापुर प्रखंड के वंशीपुर गांव में प्रस्तावित रिंग रोड (तारापुर बाईपास पथ) का निरीक्षण भी किया। इस परियोजना के पूर्ण होने से तारापुर चौक पर लगनेवाली जाम की समस्या का समाधान होगा और यातायात में सुगमता आएगी। तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद व्यक्त किया और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह एवं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का भी आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह सभी परियोजनाएँ हमारे क्षेत्र के समग्र विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगी।

Post a comment